
नैनीताल, 2 नवंबर (Udaipur Kiran) । देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आगामी 3 और 4 नवंबर के नैनीताल प्रवास को देखते हुए पुलिस व प्रशासन ने चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की है।
अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था डॉ. वी मुरुगेशन ने शनिवार को नैनीताल पहुंचकर समस्त पुलिस बल को सुरक्षा की बारीकियों पर विस्तृत दिशा-निर्देश दिए और कहा कि वीवीआईपी ड्यूटी के दौरान सतर्कता, अनुशासन और संवेदनशीलता सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।
एडीजी मुरुगेशन ने सभी राजपत्रित अधिकारियों, पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारियों की ब्रीफिंग में कहा कि राष्ट्रपति की सुरक्षा व्यवस्था में कोई त्रुटि नहीं होनी चाहिए। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक अधिकारी अपने ड्यूटी प्वाइंट पर राष्ट्रपति की सुरक्षा अवधारणा के अनुसार कार्य करें, आमजन के साथ मित्रवत व्यवहार रखें और अपनी जिम्मेदारी का पूर्ण निर्वहन करें। ब्रीफिंग के दौरान कुमाऊं परिक्षेत्र ाप पुलिस महानिरीक्षक रिद्धिम अग्रवाल, पुलिस महानिरीक्षक सुरक्षा अभिसूचना मुख्यालय करण सिंह नगन्याल, जिलाधिकारी नैनीताल ललित मोहन रयाल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजुनाथ टीसी सहित अन्य अधिकारियों ने उपस्थित बल को सतर्क, संयमित और कुशल समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के कार्यक्रमों के दौरान किसी भी अनधिकृत व्यक्ति को कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा और सभी सुरक्षा घेरों को त्रुटिरहित बनाए रखा जाएगा। इस दौरान बताया गया कि नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजुनाथ टीसी के निर्देशन में जिले की पुलिस ने सुरक्षा और यातायात दोनों स्तरों पर व्यापक तैयारी की है।
भारी संख्या में पुलिस बल रहेंगे सुरक्षा में तैनात
नैनीताल। बताया कि सुरक्षा प्रबंधन में कुल 31 राजपत्रित अधिकारी, 302 निरीक्षक व उप निरीक्षक, 938 हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल, तीन कंपनी और दो प्लाटून पीएसी बल के साथ विशेष दल तैनात किए गये हैं। राष्ट्रपति के भ्रमण के दौरान सभी प्रकार के ड्रोन पर प्रतिबंध रहेगा तथा एंटी ड्रोन टीम निगरानी रखेगी।
नैनीताल के एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने बीडीएस, एलआईयू, एसडीआरएफ, एटीएस, फायर सर्विस, स्वान दल तथा सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीमों को सक्रिय मोड में रहने के निर्देश दिए। बताया कि जिले की सीमाओं पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है और हर स्तर पर सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गयी है।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी