HEADLINES

नैनीताल हाई कोर्ट में 28 जुलाई को मतदान के तहत अवकाश घो​षित

नैनीताल हाईकोर्ट।

नैनीताल, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । हाई कोर्ट में 28 जुलाई को मतदान के चलते अवकाश घो​षित किया गया है, इसलिए 28 जुलाई को हाई कोर्ट में अवकाश रहेगा, जबकि निचली अदालतों में हरिद्वार को छोड़कर त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव की मतदान की ति​थि को अवकाश घो​षित किया गया है। हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल की ओर से इस आशय का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / लता

Most Popular

To Top