
नैनीताल, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड के तीन जनपदों में सितंबर माह की शुरुआत विद्यालयों में छुट्टी से होने जा रही है। कारण, उत्तराखंड में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग की इस संबंध में चेतावनी को देखते हुए प्रदेश के तीन जनपदों के आंगनबाड़ी से लेकर 12वीं कक्षा तक के विद्यालयों में सितंबर माह के पहले दिन अवकाश घोषित कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नैनीताल जनपद की जिलाधिकारी व जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की मुख्य कार्यकारी अधिकारी वंदना सिंह के द्वारा 1 सितंबर को भारी बारिश की रेड अलर्ट चेतावनी को देखते हुए अवकाश घोषित किया गया है। आदेश के अनुसार आदेश की अवहेलना करने पर संबंधितों के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम 2025 की सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
