HEADLINES

प्रकृति का कहर : नैनीताल व पिथौरागढ़ एक-एक और देहरादून में 16 की मौत, अभी 17 लापता

आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करते डीएम।

देहरादून, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । सोमवार रात से उत्तराखंड में लगातार बारिश ने देहरादून में जमकर कहर बरपाया। राज्य में सोमवार से अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी 17 लोग लापता हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। आपदा में देहरादून में अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि नैनीताल व पिथौरागढ़ में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

इस संबंध में देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल ने आज बताया कि जिले में साेमवार से अब तक 16 लाेगाें की माैत हाे चुकी है। आज रायपुर क्षेत्र में दाे और आसन नदी हर्बटपुर के पास एक शव बरामद हुआ है, जिनकी शिनाख्त नहीं हाे सकी है। जिलाधिकारी ने बताया कि अब तक करीब नौ सौ लोगाें काे रेस्क्यू किया गया। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ समेत पुलिस लगातार रेस्क्यू में जुटी है।

राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र से मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल व पिथौरागढ़ में एक-एक व्यक्ति की माैत हुई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राहत व बचाव कार्य में तेजी के निर्देश दिए हैं।

सड़कों व विद्युत व्यवस्था की स्थिति

देहरादून-मसूरी राज्य मार्ग स्थान शिव मंदिर पास अवरूद्ध हैं। मार्ग को खोले जाने की कार्यवाही गतिमान है। वैकल्पिक मोटर मार्ग देहरादून से किमाड़ी-हाथीपांव का प्रयोग किया जा रहा है। रायपुर-कददूखाल राज्य मार्ग किमी 4 में वॉशवाउट होने से अवरूद्ध हैं। मार्ग को खोले जाने की कार्यवाही गतिमान है। चकराता-लाखामण्ड बर्नीगाड़ राज्य मार्ग स्थान किमी 23 में यातायात के लिए अवरूद्ध हैं। देहरादून किमाड़ी-लम्बीघार राज्य मार्ग स्थान किमी 1, 2, 3, 4 एवं 11 में यातायात के लिए अवरूद्ध हैं। देहरादून जनपद में चार राज्य मार्ग, 26 ग्रामीण मोटर मार्ग यातायात के लिए अवरूद्ध हैं, जिन्हें खोलने का कार्य चल रहा है। जनपद के सिल्ला की चौकी, सहस्त्रधारा एवं मालदेवता के ऊपरी क्षेत्रों में विद्युत व्यवस्था बाधित है।

(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल

Most Popular

To Top