Uttar Pradesh

सर्प दंश से किशोरी की मौत पर नायब तहसीलदार ने लिया जायजा

परिजनो के साथ मौजूद अधिकारी

जालौन, 22 जून (Udaipur Kiran) । कालपी कोतवाली क्षेत्र में रविवार को सुबह भोर में तहसील क्षेत्र के ग्राम अकबरपुर इटौरा में सर्पदंश से 17 वर्षीया किशोरी की मौत हो गयी। सूचना पाकर नायब तहसीलदार एवं राजस्व कर्मचारी तथा पुलिस टीम ने मौके का जायजा दिया तथा आवश्यक कानूनी कार्रवाई की गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम अकबरपुर इटौरा में घर में प्रातः 4 बजे कु. रागिनी उम्र लगभग 17 वर्ष पुत्री अमर सिंह पाल को सांप ने काट लिया। तथा हालत गंभीर होने से रागिनी की मृत्यु हो गयी। सूचना पाकर उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह के निर्देश पर नायब तहसीलदार चंद्र मोहन शुक्ला एवं राजस्व कर्मचारी ग्राम अकबरपुर इटौरा में पहुंचे तथा मौके का जायजा लिया। ग्रामीणों तथा पारिवारिक जनों ने नायब तहसीलदार को किशोरी की मौत सर्प दंश से होना बताया गया है। नायब तहसीलदार ने मौके पर पहुंच कर परिजनों को शव विच्छेदन कराने हेतु परामर्शित किया गया है।

(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा

Most Popular

To Top