
-मुख्यमंत्री ने ज्योतिसर अनुभव केन्द्र का किया निरीक्षण
-पर्यटन विभाग के अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश
चंडीगढ़, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । हरियाणा की गीता स्थली ज्योतिसर विश्व का भव्य, यादगार और ऐतिहासिक स्थल बनेगा। इस गीता स्थली को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए हरियाणा सरकार की ओर से करोड़ों रुपये खर्च किए जाएंगे। राज्य के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि ज्योतिसर को विकसित करने के लिए राज्य सरकार की तरफ से करीब 250 करोड़ रुपये का बजट खर्च किया जा रहा है। ज्योतिसर को विश्व का भव्य, दिव्य, यादगार और ऐतिहासिक स्थल बनाया जाएगा। ज्योतिसर अनुभव केंद्र में देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को कुरुक्षेत्र के इतिहास के जीवंत दर्शन हो सकेंगे।
मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को जिला कुरुक्षेत्र में ज्योतिसर अनुभव केंद्र का दौरा कर स्वागत कक्ष, महाकाव्य सृजन कक्ष, प्राचीन महाभारत, कुरुवंशावली, गीता श्लोक, कृष्ण भूमिका, दशव अवतार सहित अन्य कक्षों का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज भी उपस्थित रहे। पर्यटन विभाग की प्रधान सचिव श्रीमती कला रामचंद्रन ने ज्योतिसर अनुभव केंद्र के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
मुख्यमंत्री ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को ज्योतिसर अनुभव केंद्र के साथ-साथ अन्य कक्षों के छोटे-छोटे निर्माण कार्य को पूरा करने के दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी अधूरे निर्माण कार्यों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए, ताकि ज्योतिसर अनुभव केंद्र को पर्यटकों के लिए खोला जा सके। ज्योतिसर अनुभव केंद्र को विश्व दर्शनीय स्थल बनाने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि तमाम विकास कार्यों को जल्द पूरा किया जाए, ताकि ज्योतिसर अनुभव केन्द्र में पर्यटक महाभारत और कुरुक्षेत्र के इतिहास के दर्शन कर सकें।
उन्होंने कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने कुरुक्षेत्र की पावन धरा से गीता के उपदेश दिए। इस पावन धरा के इतिहास को जहन में रखते हुए सरकार की तरफ से ज्योतिसर में विकास कार्यों को तेज गति के साथ किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश की सांस्कृतिक विरासत को मजबूती मिली है। इस देश की सांस्कृतिक विरासत को सहेजने के लिए सरकार की तरफ से ज्योतिसर में महाभारत थीम पर आधारित प्रोजेक्ट पर करीब 250 करोड़ रुपए का बजट खर्च किया जा रहा है। इस ज्योतिसर गीता स्थली को विश्व का सबसे दर्शनीय ऐतिहासिक स्थल बनाया जा रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
