Assam

दिवंगत जुबीन की याद में गुवाहाटी के जालुकबारी में लगाए गए नाहर के पेड़

संगीत शिल्पी जुबिन की यादों में गुवाहाटी के जालुकबारी में नाहर के पेड़ लगाए गए

गुवाहाटी, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । गुवाहाटी के जालुकबारी क्षेत्र के नागरिकों और गैर सरकारी संगठन ‘प्रथम प्रयास’ की पहल पर रविवार को असम के महान गायक और युवाओं के दिलों के चहेते कलाकार जुबिन गर्ग की स्मृति में डॉ. भूपेन हजारिका समन्वय तीर्थ परिसर में नाहर के पेड़ लगाए गए। महान कलाकार की याद को सदैव जीवित रखने के उद्देश्य से यह वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

उल्लेखनीय है कि जुबीन गर्ग का निधन बीते 19 सितंबर को सिंगापुर में हो गया था। उनके निधन से पूरे राज्य में शोक की लहर दौड़ गयी है। जुबीन को याद करते हुए राज्य के लोग विभिन्न प्रकार से श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। आज हुआ पौध रोपण भी उसी कड़ी का एक हिस्सा है।

नाहर वृक्षारोपण कार्यक्रम में जालुकबारी नागरिक समिति के अध्यक्ष अब्दुल सलामुद्दीन, कार्यकारी अध्यक्ष रमेश बोरा, महासचिव सादिक अहमद, अधिवक्ता मकबूल हुसैन समेत समिति के अन्य पदाधिकारी, प्रथम प्रयास संगठन के सदस्य तथा स्थानीय लोग उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / देबजानी पतिकर

Most Popular

To Top