HimachalPradesh

नाहन-श्री रेणुकाजी सड़क पर भारी भूस्खलन, 50 मीटर हिस्सा पूरी तरह अवरूद्ध

नाहन-श्री रेणुकाजी सड़क पर भारी भूस्खलन

नाहन, 0 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । नाहन-श्री रेणुकाजी सड़क पर नेहली से कुछ ही दूरी पर वीरवार सुबह भारी भूस्खलन हुआ जिससे 50 मीटर से ज्यादा हिस्सा पूरी तरह अवरूद्ध हो गया है। यहां पहाड़ी से चीड़ के पेड़ भी भूस्खलन की चपेट में आकर सड़क पर गिरे हैं। भूस्खलन के बाद सड़क पर इतना मलबा आ गया है कि पैदल चलना भी मुश्किल है, जिस कारण सड़क के दोनों ओर सैकड़ों यात्री और कर्मचारी फंस गए हैं।

लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता आलोक जनवेजा ने बताया कि सूचना मिलते ही दो जेसीबी मौके पर भेजी हैं। हालांकि मलबे की मात्रा काफी अधिक होने के कारण सड़क को पूरी तरह से साफ करने में समय लग रहा है। इसके अलावा नाहन डिवीजन में कई अन्य मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं। लोक निर्माण विभाग के अनुसार बर्मा पापड़ी, नलका, कोलांवालाभूड, मातर और भेड़ों जैसे कई महत्वपूर्ण रास्ते भी बंद हैं। इससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इन विषम परिस्थितियों में भी लोक निर्माण विभाग की टीमें सड़कों को बहाल करने के लिए दिन-रात काम कर रही हैं। अपनी लगन और निष्ठा के साथ ये कर्मचारी लगातार मुश्किल हालात में भी काम कर रहे हैं।

उन्‍होने बताया कि कई ब्लैक स्पॉट पर 24 घंटे काम जारी है, ताकि जल्द से जल्द यातायात सुचारू हो सके और लोगों की परेशानियां कम हों।

बहरहाल, पिछले कुछ घंटे से जिले को बारिश से थोड़ी राहत जरूर मिली है, लेकिन हालात अभी भी पूरी तरह ठीक नहीं हैं, जिससे और भूस्खलन की आशंका बनी हुई है।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top