West Bengal

नागराकाटा हिंसा : भाजपा सांसद खगेन मुर्मू आईसीयू में भर्ती, तृणमूल और भाजपा में आरोप-प्रत्यारोप तेज

खगेन मुर्मू

सिलीगुड़ी, 07 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।

उत्तर बंगाल के नागराकाटा में बाढ़ राहत कार्य के दौरान हुए हमले में घायल मालदा उत्तर के भाजपा सांसद खगेन मुर्मू फिलहाल सिलीगुड़ी के एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं। डॉक्टरों ने बताया कि सांसद के आंख के नीचे फ्रैक्चर है और जल्द सर्जरी की जरूरत होगी। हालांकि उनकी हालत स्थिर बताई गई है। प्रारंभिक रिपोर्ट में उन्हें दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ले जाने की संभावना जताई गई थी, लेकिन दार्जिलिंग के सांसद राजू बिष्ट ने स्पष्ट किया कि अभी ऐसी कोई योजना नहीं है और सर्जरी सिलीगुड़ी में ही की जाएगी।

हमले में घायल भाजपा विधायक शंकर घोष का भी इसी अस्पताल में इलाज चल रहा है। उनकी हालत भी स्थिर है। पुलिस ने इस मामले में आठ आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है, लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इस पर भाजपा ने कड़ा आक्रोश जताया है और चेतावनी दी है कि यदि तुरंत कार्रवाई नहीं हुई तो राज्यव्यापी आंदोलन शुरू किया जाएगा।

विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि यह समझ से परे है कि राहत कार्यों के दौरान जनप्रतिनिधियों पर हमला क्यों हुआ। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों का साथ मिलकर आपदा प्रभावित लोगों की मदद करना स्वाभाविक है, लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी न होना और भी चिंताजनक है। अधिकारी ने कहा, “हमारे पास सीसीटीवी फुटेज है, जिसमें हमलावरों की पहचान साफ है। अगर आज के अंत तक कोई गिरफ्तारी नहीं होती है, तो मैं कलकत्ता उच्च न्यायालय की अवकाश पीठ में याचिका दायर करूंगा।”

उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि “मुख्यमंत्री अपराधियों की गिरफ्तारी के निर्देश देने के बजाय सिर्फ शांति की अपील कर रही हैं।” अधिकारी ने बताया कि वे खगेन मुर्मू और शंकर घोष से मुलाकात के बाद आगे की रणनीति तय करेंगे।

दूसरी ओर, तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। पार्टी के महासचिव कुणाल घोष ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि “गुस्से का इजहार हिंसा से नहीं होना चाहिए। जिसने भी हमला किया, वह गलत है और कानून को अपना काम करना चाहिए।”

हालांकि उन्होंने भाजपा पर पलटवार करते हुए लिखा, “भाजपा को यह नहीं भूलना चाहिए कि उनके नेताओं ने मनरेगा और आवास योजनाओं के लाभार्थियों को वंचित किया था, जिनकी भरपाई मुख्यमंत्री ने राज्य के खजाने से की।” कुणाल घोष ने भाजपा पर बंगाली भाषा और संस्कृति का अपमान करने का भी आरोप लगाया और कहा कि “यदि भाजपा नेता सिर्फ फोटो सेशन के लिए बाढ़ग्रस्त इलाकों में जाएंगे, तो स्थानीय लोगों में रोष पैदा होना स्वाभाविक है।”

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पहले ही स्पष्ट कर चुकी हैं कि सभी को हर जगह जाने की अनुमति है और किसी को भी किसी अनुचित घटना में शामिल नहीं होना चाहिए। तृणमूल नेता ने दावा किया कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रशासन और पार्टी कार्यकर्ता लगातार प्रभावित लोगों के साथ खड़े हैं।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top