HimachalPradesh

धर्मशाला के रक्कड़ में 10 लाख से बनेगा नागेश्वर सामुदायिक भवन : सुधीर

पौधरोपण करते हुए विधायक सुधीर शर्मा।

धर्मशाला, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । धर्मशाला की ग्राम पंचायत रक्कड़ में 10 लाख रुपये से नागेश्वर सामुदायिक भवन बनाया जाएगा जबकि खनियारा में बटवाल फाउंडेशन भवन और अमर शहीद राइफ़लमैन की स्मृति में गेट भी बनाया जाएगा। धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा ने वीरवार को विभिन्न विकास कार्यों की आधारशीला रखने के बाद यह बात कही। उन्होंने कहा कि रक्कड़ में नागेश्वर सामुदायिक भवन के लिए पांच लाख रुपये की धनराशि जारी कर दी गई है, जबकि पांच लाख रुपये बाद में जारी कर दिए जाएंगे। इसके अलावा यहां पर नौ लाख रुपये से ट्यूबवेल और पार्किंग भी बनाई जाएगी।

विधायक सुधीर शर्मा ने बताया कि खनियारा में बटवाल फाउंडेशन का अत्याधुनिक भवन बनाया जाएगा, जिसके लिए पांच लाख रुपये की पहली किश्त जारी कर दी गई है, शेष धनराशि बाद में जारी कर दी जायेगी। इसके अलावा अमर शहीद राइफलमैन सुनील जंग मेहत की स्मृति में स्मृति गेट भी बनाया जा रहा है, जिसके माध्यम से शहीद की शहादत को आने वाली पीढ़ी याद रखेगी।

विधायक सुधीर शर्मा ने रक्कड़ में रोपा वान का पौधा

वन विभाग के आयोजित 76वें राज्य स्तरीय वन महोत्सव अभियान के तहत वीरवार को रक्कड़ में आयोजित कार्यक्रम में विधायक सुधीर शर्मा ने बतौर मुख्यतिथि भाग लिया। ग्राम पंचायत रक्कड़ के स्लाइडिंग जोन में आयोजित कार्यक्रम में विधायक सुधीर शर्मा जी ने वान का पौधा लगाया। इस मौके पर नगर निगम धर्मशाला वार्ड नंबर-5 की पार्षद राजकुमारी, भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष अधिवक्ता भवनेश चौधरी मुख्य रूप से शामिल रहे। वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने वन विभाग के कर्मचारियों के साथ मिलकर विभिन्न प्रकार के पौधे लगाये।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top