Madhya Pradesh

नागदा: मध्य प्रदेश में अगली सरकार कांग्रेस की बनाना है : केंद्रीय पर्यवेक्षक नदीम

कार्यक्रम को संबोधित करते केंद्रीय पर्यवेक्षक
कार्यक्रम को संबोधित करते केंद्रीय पर्यवेक्षक

नागदा, 18 जून (Udaipur Kiran) । कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान के तहत केंद्रीय पर्यवेक्षक नदीम जावेद बुधवार को उज्जैन जिले के नागदा में आए l यहां उन्होंने एक कमरे में बैठकर जिला अध्यक्ष के चयन के लिए कार्यकर्ताओं से राय जानीl इसके पहले कार्यकर्ताओं को संबोधित कियाl मंच से संविधान की प्रति दिखाकर वे बोले, यह अब खतरे में है l इसके पन्नों पर हमला हो रहा हैl लोकतंत्र भी हमले की चपेट में हैl राहुल गांधी ने संगठन सृजन के तहत कांग्रेस को एकजुट होकर गांव -गांव तक संगठन खड़ा कर संविधान को बचाने का बीड़ा उठाया है l

नदीम ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि आगामी 2028 के मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनाना है l यह चुनाव देश का भविष्य तय करेगाl प्रदेश के पिछले विधानसभा चुनाव का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा भाजपा को इस चुनाव में 48 प्रतिशत वोट मिले थे ,जबकि कांग्रेस 40 फ़ीसदी वोट पाने में सफल हुई थी l कार्यकर्ता अब एक जुट के साथ सरकार बनाने के वास्ते आगे आएl

उज्जैन जिला में जिला अध्यक्ष का पद महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि यह मुख्यमंत्री का गृह जिला हैl यहां पर ऐसे व्यक्ति को जिम्मेदारी देने का प्रयास किया जाएगा जो मुकाबला करने में समर्थ रखता है l कार्यक्रम को पूर्व विधायक दिलीप सिंह गुर्जर ने भी संबोधित किया l

(Udaipur Kiran) / कैलाश सनोलिया

Most Popular

To Top