Madhya Pradesh

पश्चिम मप्र का नागदा शहर पूर्णतः स्मार्ट मीटरीकृत घोषित

स्मार्ट मीटर (फाइल फोटो)

भोपाल, 8 सितम्बर (Udaipur Kiran) । म.प्र. पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधीन उज्जैन जिले का नागदा शहर 26 हजार स्मार्ट मीटर स्थापना के बाद पूर्णतः स्मार्ट मीटरीकृत शहर बन गया है। कंपनी के अंतर्गत महू, खरगोन, झाबुआ, थांदला पूर्व में पूर्णतः स्मार्ट मीटर वाले शहर घोषित हो चुके हैं। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने इस उपलब्धि के लिए पश्चिम क्षेत्र कंपनी प्रबंधन और कार्मिकों को बधाई दी हैं।

8 माह में लगाए 26 हजार स्मार्ट मीटर

मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक अनूप कुमार सिंह ने सोमवार को बताया कि नागदा शहर में स्मार्ट मीटरीकरण का कार्य मात्र आठ माह में पूर्ण कर लिया गया है। शहर के सभी 26 हजार उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लग चुके है। इनमें से बीस हजार के करीब घरेलू उपभोक्ता हैं। प्रतिमाह औसतन 13 हजार से 15 हजार को 1 रूपए यूनिट वाली अटल गृह ज्योति योजना का लाभ प्रदान किया जा रहा है। नागदा शहर के हजारों स्मार्ट मीटरीकृत उपभोक्ता अपने स्मार्ट मीटर की खपत ऊर्जस ऐप पर देख रहे हैं। नियमानुसार गैर घरेलू उपभोक्ताओं को पॉवर फैक्टर एवं सभी प्रकार के उपभोक्ताओं को सौर ऊर्जा अवधि यानि दिन में खपत पर टीओडी 20 फीसदी छूट का भी लाभ दिया जा रहा है।

प्रबंध निदेशक सिंह ने बताया कि कंपनी क्षेत्र में अब तक करीब तेरह लाख स्मार्ट मीटर लग चुके है। नागदा शहर के कुछ ही माह में पूर्णतः स्मार्ट मीटरीकृत करने में कंपनी के मुख्य अभियंता उज्जैन बीएल चौहान, पीएस चौहान, विनोद मालवीय, अमरेश सेठ, नीमेष कुमार का सराहनीय योगदान रहा।

(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत

Most Popular

To Top