Madhya Pradesh

नागदा : भाजपा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल महाकाल दर्शन के लिए आज उज्जैन आएंगे

नागदा : भाजपा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष महाकाल दर्शन के लिए उज्जैन आएंगे

नागदा, 2 जुलाई (Udaipur Kiran) । बैतूल से विधायक हेमंत खंडेलवाल को मध्य प्रदेश भाजपा का निर्विरोध नया प्रदेश अध्यक्ष चुन लिया गया है। पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित निर्वाचन समारोह में बुधवार को पार्टी के संगठन चुनाव प्रभारी और केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने इसकी औपचारिक घोषणा की और मंच पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सहित अन्य नेताओं ने खंडेलवाल को प्रमाण-पत्र देकर उनका स्वागत किया। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल व जगदीश देवड़ा, कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा सहित तमाम दिग्गज मौजूद रहे।

भाजपा के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खडेलवाल 3 जुलाई को महाकाल दर्शन के लिए उज्जैन आएंगे l नागदा- खाचरोद विधानसभा के विधायक डॉ. तेज बहादुर सिंह चौहान ने कार्यकर्ताओं सेेेेेेेे आग्रह किया है कि वह दोपहर 1:30 बजे कालिदास अकादमी में अध्यक्ष खंडेलवाल का गर्भ जोशी से स्वागत करने के लिए पहुंचे l

(Udaipur Kiran) / कैलाश सनोलिया

Most Popular

To Top