Madhya Pradesh

नागदाः सेवा पखवाड़ा के तहत भाजपा बिरला ग्राम मंडल ने किया रक्तदान स्वीकार आयोजन

रक्तदान शिविर

नागदा, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) ) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस से लगाकर गाँधी जयंती तक चलने वाले सेवा पंखवाड़ा के तहत रविवार को भाजपा बिरलाग्राम मंडल ने रक्तदान शिविर आयोजित कर जरूरतमंद के लिए 74 यूनिट रक्त एकत्रित किया।

भाजपा बिरलाग्राम मंडल अध्यक्ष प्रकाश जैन ने बताया 17 सितम्बर प्रधानमंत्री के जन्मदिवस से लगाकर 2 अक्टूबर गाँधी जयंती तक सेवा पंखवाड़ा मनाया जा रहा हैं। पंखवाड़ा के तहत जहाँ शनिवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया तो वही रविवार को राजा जन्मेजय अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन जन्मेजय अस्पताल व संजीवनी रक्तसेवा संस्थान के सहयोग से हुआ। जैन के अनुसार शिविर में 74 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ जिसमे 20 महिलाओं व दो दिव्यांगजन ने भी रक्तदान किया। आयोजन के मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश धाकड़, सुल्तान सिंह शेखावत, नपा उपाध्यक्ष सुभाष शर्मा, मंडी मण्डल अध्यक्ष विजय पटेल, नपा में सांसद प्रतिनिधि ओपी गेहलोत, रघुनाथ सिंह बब्बू, योगेश मीणा, बिट्टू यादव रहे।

जिले से बुकलेट करेंगे प्रकाशित

रक्तदान शिविर के शुभारंभ अवसर पर सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष राजेश धाकड़ ने कहा कि रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाता का नाम, मोबाइल नंबर, ब्लड ग्रुप कि जानकारी एकत्रित कर जिले से बुकलेट प्रकाशित कि जाएगी। ताकि मुसीबत के समय तत्काल रक्त कि व्यवस्था हो सके। इस अवसर पर संजीवनी रक्त सेवा समिति के इमरान मंसूरी , लोकेश माली, मोहब्बत सिंह, दिनेश परिहार, अजय माहेश्वरी, पुष्पेंद्र सोलंकी, विशाल कट्टर, माया शर्मा, मोनिका पंचम सिंह, पदमा गोथरवाल, राधा पांचाल, हरिओम राजावत, मनीष कारिया, प्रद्युम्न जाट, आशुतोष डोडिया, रजत साहनी, राजा पंवार, राजा यादव, रवि कोहली, लोकेंद्र तंवर, अंकित दुबे, राजेश इंद्र, सुनील साहनी, जीतू सेंगर,ओम प्रकाश मौर्य, सत्येंद्र प्रताप सिंह,आदि उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / कैलाश सनोलिया

Most Popular

To Top