Madhya Pradesh

नागदा: 82 वर्षीय समाजसेवी महिला का देहदान, गार्ड ऑफ ऑनर से पार्थिव शरीर की विदाई

पुष्प लताबाई
पुष्पलता भाई

नागदा, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । उज्जैन जिले के नागदा में समाजसेवी पुष्प लता पति स्व. पुखराज धूपिया का 82 वर्ष की उम्र में शनिवार को निधन हो गया। परिजनों ने उनके देहदान की घोषणा की। उनका नेत्रदान भी किया गया। महावीर भवन प्रांगण में बड़ी संख्या में जन समूह के बीच पार्थिव शरीर को गार्ड ऑफ़ ऑनर्स से सम्मानित किया गया। इसके पहले शहर के प्रमुख मार्गो से शोभायात्रा निकाली गई।

महात्मा गांधी मार्ग स्थित महावीर भवन प्रांगण से पार्थिव शरीर को ऑडी गाड़ी मेडिकल कॉलेज उज्जैन के लिए रवाना किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में गणमान्य मौजूद थे। जैन सोशल ग्रुप के नेत्रदान प्रभारी बृजेश बोहरा के संयोजन तथा प्रयासों से सभी कार्य हुए।

ग्रेसिम जन सेवा चिकित्सालय बिरला ग्राम में नेत्रदान की कार्रवाई पूरी हुई। गीता भवन न्यास भवन बड़नगर की टीम ने नेत्रदान कार्य किया। टीम के डॉक्टर ददरवाल, मोहनलाल राठौड़ और मनीष तलाश ने नेत्रदान की प्रक्रिया पूरी की। शाम 6:30 बजे प्रति पार्थिव शरीर को उज्जैन के लिए रवाना किया गया।

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश शासन ने 1 जुलाई 2025 को जारी परिपत्र में मरणोपरांत देह दान करने वाले लोगों के पार्थिव शरीर को गार्ड आफ ऑनर से सम्मानित करने का निर्णय लिया है। उज्जैन जिले में उक्त परिपत्र के बाद यह पहला मामला है जो देहदान हुआ। पार्थिव शरीर की विदाई के समय विधायक डॉ.तेज बहादुर सिंह चौहान समेत बड़ी संख्या में गणमान्य मौजूद थे।

प्रशासन की लापरवाही पार्थिव शरीर को विदाई देने के लिए शाम 4 बजे का समय तय किया गया था। जिसकी सूचना भी मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को दी गई। जिससे एंबुलेंस यहां समय पर भेज सके ।बृजेश बोहरा के मुताबिक एंबुलेंस यहां पर ढाई घंटे विलंब से शाम 6:30 बजे पहुंची। इस कारण उपस्थित बड़ी संख्या में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

(Udaipur Kiran) / कैलाश सनोलिया

Most Popular

To Top