मंडी, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । नागरिक सभा मंडी के अध्यक्ष हरीश वैद्य ने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए इसमें पांच विशेषज्ञ सदस्य, 10 कार्यकारिणी सदस्य व 15 वार्ड संयोजक नियुक्त किए हैं। शुक्रवार को इसका ऐलान करते हुए उन्होंने बताया कि छोटी काशी मंडी की नागरिक सभा की कार्यकारिणी का पूरा स्वरूप अब इस तरह से होगा। अध्यक्ष हरीश वैद्य, नीलम वैद्य उपाध्यक्ष, नरेश धीमान, चंपा शर्मा उपाध्यक्ष, भारत भूषण कपूर महासचिव, अनिल गुप्ता सचिव, शमशेर मिन्हास व नरेंद्रा कपूर संयुक्त सचिव, चंद्र प्रकाश संगठन सचिव, प्रकाश चंद शर्मा प्रचार सचिव, रघुबीर मल्होत्रा कोषाध्यक्ष, सीएम शर्मा लेखा परीक्षक व सुरेंद्र पाल शर्मा स्थायी सदस्य।
विशेषज्ञ सदस्यों में टीएल वैद्य, पीसी बिष्ट, ओपी कपूर, रविकांत वैद्य व डॉ. ओम राज शर्मा, कार्यकारी सदस्यों में सुरेश वैद्य, मोहिंदर मल्होत्रा, प्रकाश चंद वैद्य, आदेश वैद्य, अनुपमा सिंह, डॉ. रेनू बहल, चंद्र शेखर वैद्य, रणपत राणा व नवीन बहल। वार्ड संयोजक में धीरज टंडन, उदय मल्होत्रा, अशोक शर्मा, नेत्र लाल शर्मा, रमेश सैनी, दतेंद्र कपूर, अवनिंदर सिंह, गिरीश कपूर, एमएल शर्मा, आरके शर्मा, दीना नाथ सैनी, गुरदीप सिंह, हरिचरण सिंह, अनिल सेन व अंशुल मल्होत्रा होंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
