
जोधपुर, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । सिख धर्म के संस्थापक व प्रथम गुरु गुरु नानक देव के 556वें प्रकाश गुरुपर्व के उपलक्ष्य में जोधपुर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से नगर कीर्तन का आयोजन 26 अक्टूबर को किया जाएगा।
गुरुद्वारा गुरुसिंह सभा के प्रधान सरदार दर्शन सिंह लोटै तथा सचिव सरदार कुलदीप सिंह सलूजा ने बताया कि नगर कीर्तन का शुभारंभ दोपहर दो बजे जलजोग क्षेत्र के गुरुद्वारा गुरु तेग बहादुर साहिब से होगा।
कीर्तन यात्रा गुरुनानक देव मार्ग, सरदारपुरा सी रोड, बी रोड तथा जालोरी गेट से होते हुए आनंद सिनेमा के पास स्थित गुरुद्वारा गुरुसिंह सभा पहुंचेगी। संपूर्ण मार्ग में गुरवाणी कीर्तन का गायन किया जाएगा। देर शाम नगर कीर्तन की समाप्ति के उपरांत लंगर का आयोजन होगा। प्रकाश गुरुपर्व के अवसर पर पांच नवबर को गुरुद्वारा गुरुसिंह सभा में विशेष दीवान का आयोजन भी किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / सतीश