नगांव (असम), 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नगांव पुलिस ने अनिर्वान देउरी को गिरफ्तार किया। आरोपित अपने पूरे परिवार के साथ दिल्ली में छुपा हुआ था। नगांव पुलिस की एक टीम ने अभियान चलाकर दिल्ली से अनिर्वान को गिरफ्तार किया।
नगांव पुलिस ने ट्रेडिंग धोखाधड़ी के मास्टरमाइंड अनिर्वान देउरी को गिरफ्तार कर गुरुवार तड़के ट्रेडिंग धोखाधड़ी के मास्टरमाइंड अनिर्वान देउरी को नगांव सदर पुलिस थाने लाया गया है जहां उससे पुलिस पूछताछ कर रही है।
दक्षिण दिल्ली के फरीदाबाद में अनिर्वान देउरी भूमिगत था। बीते 28 मई को गुवाहाटी से अनिर्वान भागा था। दूसरी ओर नगांव सदर थाने में कश्यप फुकन को पुलिस लेकर पहुंची है। कश्यप फुकन को नगांव से ही गिरफ्तार किया गया है। नगांव पुलिस के उच्च पदस्थ अधिकारी द्वारा दोनों से नगांव सदर थाने में पूछताछ की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
