Assam

नगांव पुलिस ने प्रतिबंधित बर्मीज सुपारी लदा ट्रक किया जब्त,एक आरोपित गिरफ्तार

असमः नगांव जिलांतर्गत रुपहीहाट इलाके से जब्त प्रतिबंधित बर्मीज सुपारी

नगांव (असम), 03 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । प्रतिबंधित बर्मीज (म्यांमार) सुपारी के खिलाफ नगांव जिला की रूपहीहाट पुलिस ने अभियान चलाते हुए एक ट्रक को जब्त किया है। ट्रक पर कुल 64 बोरी बर्मीज सुपारी लदा था। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपित को भी गिरफ्तार किया है।

रूपहीहाट पुलिस ने शुक्रवार को बताया है कि खुफिया सूचना के आधार पर रौमारी निवासी नुरुल अमीन नामक व्यक्ति के घर पर बीती मध्य रात्रि को छापेमारी कर प्रतिबंधित सुपारी से लदे एक ट्रक को जब्त किया गया। इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। फिल्मी तरीके से धान के बोरे से ढक कर सुपारी की तस्करी की योजना बनाए जाने का पुलिस ने दावा किया है।

पुलिस ने बताया कि ट्रक (जीजे-23ए-4871) से कुल 64 बोरी अवैध बर्मीज सुपारी जब्त की गई। गिरफ्तार किये गये व्यक्ति की पहचान नुरुल अमीन के पुत्र हाशिबुर रहमान के रूप में की गयी है। जब्त सुपारी की जांच करने के साथ-साथ अधिक जानकारी के लिए गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है।——–

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top