HEADLINES

नागालैंड सरकार के मंत्री तेमजेन इमना अलोंग ने की केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह से मुलाकात, राज्य के विकास को लेकर चर्चा

नागालैंड के मंत्री तेमजेन इमना अलोंग ने की केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह से मुलाकात

नई दिल्ली, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । नागालैंड सरकार के मंत्री तेमजेन इमना अलोंग ने गुरुवार को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, पृथ्वी विज्ञान के केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. जितेन्द्र सिंह से भेंट कर राज्य के विकास संबंधी मुद्दों, विशेषकर विज्ञान, प्रौद्योगिकी, नवाचार और प्रशासनिक सुधारों से जुड़ी पहलों पर विस्तार से चर्चा की।

इस अवसर पर डॉ. जितेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्र सरकार उत्तर-पूर्वी क्षेत्र के तीव्र विकास के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध हैं। सरकार नवोन्मेष-आधारित समाधान, युवा-केंद्रित पहलें और स्टार्टअप इकोसिस्टम के संवर्धन के माध्यम से क्षेत्र के समग्र विकास को आगे बढ़ा रही है।

उत्तर-पूर्व के प्रत्येक राज्य को नई पीढ़ी की प्रौद्योगिकियों और डिजिटल सुशासन मॉडल्स का लाभ सुनिश्चित करने के लिए विशेष ध्यान दिया जा रहा है, ताकि क्षेत्रीय संतुलन और समावेशी प्रगति हासिल की जा सके।

तेमजेन इमना अलोंग ने डॉ. जितेन्द्र सिंह का निरंतर मार्गदर्शन और नगालैंड में केंद्रीय परियोजनाओं के सफल क्रियान्वयन में सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

उन्होंने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय और संबद्ध विभागों की पहलों को पूर्ण सहयोग देगी, ताकि राज्य में नवाचार, कौशल विकास और युवा उद्यमिता को प्रोत्साहन मिल सके।

—–

—————

(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी

Most Popular

To Top