Assam

नगालैंड के मुख्यमंत्री ने राज्यपाल के निधन पर जताया शोक, सात दिन का राजकीय शोक

नगालैंड के राज्यपाल ला गणेशन। फाइल फोटो

कोहिमा, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । नगालैंड के राज्यपाल ला गणेशन का शुक्रवार (15 अगस्त, 2025) को तमिलनाडु के चेन्नई स्थित अपोलो अस्पताल में निधन हो गया। उनके निधन से राजनीति और शासन में विभिन्न जिम्मेदारियों वाले एक लंबे और समर्पित सार्वजनिक जीवन का अंत हो गया है।

दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए, नगालैंड सरकार ने 16 से 22 अगस्त तक सात दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की है। इस दौरान, उन सभी सरकारी प्रतिष्ठानों में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा जहां इसे पारंपरिक रूप से फहराया जाता है।

मुख्य सचिव सेंतियांगर इमचेन, द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, शोक की अवधि के दौरान सभी प्रकार के आधिकारिक मनोरंजन और समारोह स्थगित रहेंगे।

राज्यपाल गणेशन के निधन से राज्य के राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में एक गहरा शून्य पैदा हो गया है। क्षेत्र भर के नेताओं की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है।———————–

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top