जम्मू,, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) ।
विजयपुर में आज नाग पंचमी का पर्व धार्मिक श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। जम्मू संभाग के विभिन्न स्थानों पर स्थित बाबा सुरगल देवस्थान पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और पूजा-अर्चना कर नाग देवता को कच्ची लस्सी अर्पित की। ओल्ड विजयपुर स्थित बाबा सुरगल नाग देवता देवस्थान पर भी नाग पंचमी का त्यौहार हर्षोल्लास से मनाया गया। श्रद्धालुओं ने नाग देवताओं से सुख-समृद्धि और जम्मू-कश्मीर सहित पूरे देश में शांति और भाईचारे की कामना की। इस अवसर पर समिति की ओर से लंगर का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लेकर प्रसाद ग्रहण किया।
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता
