
पटना, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) ।
अगर नेता प्रतिपक्ष जननायक राहुल गांधी को एक खरोच भी लगता है तो इसके लिए भाजपा और आरएसएस जिम्मेदार होगा। उक्त बातें कांग्रेस प्रवक्ता नदीम अंसारी ने कहीं।
उन्होंने कहा कि आज देश उस दहलीज पर आ खड़ा है जहां सत्ता रूढ़ दल का एक प्रवक्ता सरेआम टीवी डिबेट में आकर देश नेता प्रतिपक्ष जननायक राहुल गांधी के सीने पर गोली मारने की बात करता है और देश प्रधानमन्त्री, गृह मंत्री और पूरा का पूरा सिस्टम खामोश है।
उन्होंने कहा कि इससे यही लगता है की या तो ये गुंडा सरकार के संरक्षण में बोल रहा है या फिर इसे कानून का कोई डर नहीं है।
मैं सरकार से ये मांग कर ता हूं की इस आदमी को तुरत सलाखों के पीछे भेजे और जननायक राहुल गांधी के सुरक्षा और मजबूत करे।
—————
(Udaipur Kiran) / सुरभित दत्त
