Haryana

झज्जर जिला भाजपा कार्यालय ‘‘झज्जर कमलम’’ का रविवार को उद्घाटन करेंगे नड्डा, नायब और बड़ौली

झज्जर, 5 जुलाई (Udaipur Kiran) । हरियाणा में भाजपा के तीन जिला कार्यालयों का उद्घाटन रविवार को दिल्ली स्थित केंद्रीय कार्यालय से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली द्वारा किया जाएगा। केंद्रीय कार्यालय से सायं 4 बजे वचुअर्ली उद्घाटन होगा। झज्जर, कुरुक्षेत्र और सिरसा जिला कार्यालयों के उद्घाटन के मौके पर इन जिला कार्यालयों में भी कार्यक्रम रखे गए हैं। नड्डा, नायब और बड़ौली इन तीनों कार्यालयों में आयोजित कार्यक्रमों में कार्यकर्ताओं से वर्चुअली जुड़ेंगे।भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी अरविंद सैनी ने बताया कि झज्जर जिला कार्यालय ‘‘झज्जर कमलम’’ पंचनंद चौक, रेवाड़ी रोड के उद्घाटन मौके पर झज्जर में प्रदेश प्रभारी डॉ.. सतीश पूनिया, भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़, कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा, प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पूनिया, जिला अध्यक्ष विकास वाल्मीकि मौजूद रहेंगे।भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी ने कहा कि भाजपा विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है। भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए कार्यालय श्रद्धा और सेवा का केंद्र होता है। अरविंद सैनी ने कहा कि कार्यकर्ता को मजबूत बनाने के लिए सबसे पहले उन्हें काम करने की जगह देना अनिवार्य है, जिसके तहत आज झज्जर, सिरसा और कुरूक्षेत्र जिला कार्यालयों का उद्घाटन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कर रहे हैं।

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top