HimachalPradesh

नबाही, नरोला व देव ब्राडता की टीम ने जीती जिला स्तरीय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता

जिला स्तरीय बॉल बेडमिंटन विजेता टीम।

मंडी, 08 अगस्त (Udaipur Kiran) । मंडी जिला की सब- जुनियर व सीनियर बॉल बैडमिंटन प्रतियोगितओं का समापन बी.एल. गोयल अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश बॉल बैडमिंटन संघ की अध्यक्षता में हुआ। समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए बी.एल. गोयल ने खिलाडियों को, खेल को खेल की भावनों से खेलने व नशे से दूर रहने की सलाह दी।

समापन समारोह में आर.के. भारद्वाज कोषाध्यक्ष, मदन सिंह, संतोष कुमार, सुरेश कुमार, राजेंद्र सिंह, नरेंदर ठाकुर, जोगिंदर सिंह, अश्वनी कुमार, नर्वदा देवी, टीना शर्मा, चंद्र कुमार व रितिका रणावत मौजूद रहे । के.सी. ठाकुर तथा बी.एल. गोयल ने खिलाडियों को प्रमाणपत्र, मैडल व ट्राफियां देकर सम्मानित किया।

सीनियर वर्ग में पुरुषों की टीम नबाही ने सरकाघाट की टीम को कडे मुकाबले के साथ 35-30 व 35-28 से हरा कर विजय हासिल की। महिलाओं के वर्ग में नरोला की टीम ने नबाही की टीम को 35-27 व 35-30 से हराकर ट्राफी अपने नाम की। सब-जूनियर वर्ग में नबाही की लड़कों की टीम ने टिकरी सिध्यानी की टीम को 35-28, 35-33 से हराकर विजय हासिल की। देव ब्राडता की लड़‌कियों की टीम ने भांवला की टीम को 35-33, 35-32 से हरा कर अपनी जीत का डंका बजाया। इस प्रतियोगिता से सीनियर वर्ग की पुरुषों व महिलाओं और सब- जूनियर वर्ग की लड़कों व लडकियों की टीर्मों का चयन किया गया। ये टीमें पहली सब- जूनियर व छठी सीनियर राज्य सतरीय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता जोकि चंदैश तहसील सरकाघाट जिला मंडी में 10 से 11 अगस्त तक होने जा रही है, उसमें मंडी जिला का प्रतिनिधित्व करेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top