
सोनीपत, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । सोनीपत के देवडु रोड स्थित ऋषिकुञ्ज कॉलोनी में दो पशुओं की
अचानक मौत से पशुपालक परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा। घटना के कारणों का अब तक पता
नहीं चल सका है।
देवडु रोड स्थित ऋषिकुञ्ज कॉलोनी में रविवार रात अज्ञात कारणों
से दो पशुओं की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस और पशुपालन विभाग के डॉक्टर मौके पर
पहुंचे और जांच शुरू की। पशुपालक पिंकी ने बताया कि रात को पशु पूरी तरह स्वस्थ थे,
लेकिन सुबह मृत पाए गए। शक है कि किसी ने जहरीला पदार्थ खिला दिया हो या किसी विषैले
जीव ने काट लिया हो। नगर निगम मेयर राजीव जैन ने निजी कोष से 20 हजार और पार्षद मुकेश
सैनी ने 11 हजार रुपये की मदद का आश्वासन दिया। पिंकी मेहनत-मजदूरी और दूध बिक्री से
परिवार का गुजारा करती हैं, ऐसे में यह घटना उनके लिए बड़ा आर्थिक आघात है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
