CRIME

प्रयागराज में अधेड़ की हुई रहस्यमय मौत

प्रयागराज के शिवकुटी थाने की फोटो

प्रयागराज, 09 जुलाई (Udaipur Kiran) । शिवकुटी थाना क्षेत्र में कोयलाकाड़ी मोहल्ले में मंगलवार रात एक अधेड़ की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। बुधवार को सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

अपर पुलिस उपायुक्त नगर अभिजीत कुमार ने बताया कि शिवकुटी थाना क्षेत्र के कोयला काड़ी मोहल्ला निवासी कुंवर सिंह (52) की मंगलवार की रात अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि पूछताछ के दौरान परिवार के लोगों ने बताया कि उसने कोई जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस का कहना है कि उसकी मौत का स्पष्ट कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Most Popular

To Top