Maharashtra

पालघर तट पर फिर मिला रहस्यमयी कंटेनर, प्रशासन अलर्ट

मुंबई, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) ।

पालघर जिले के समुद्र तटीय इलाके में लगातार बहकर आ रहे अज्ञात कंटेनरों ने सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ा दी है। ताजा घटना सातपाटी थाना क्षेत्र के माहिम टेंभी गांव की है, जहां शुक्रवार को लहरों के साथ एक बड़ा कंटेनर तट पर आ पहुंचा।

स्थानीय मछुआरों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। सातपाटी पुलिस दल मौके पर पहुँचा और प्रारंभिक जांच में कंटेनर में तेल जैसे तरल पदार्थ होने की आशंका जताई। समुद्री जीवन और पर्यावरण को संभावित नुकसान से बचाने के लिए कंटेनर को क्रेन की मदद से किनारे पर सुरक्षित कर लिया गया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए सीमा शुल्क विभाग, भारतीय तटरक्षक बल, समुद्री मंडल, वन विभाग सहित सभी संबंधित एजेंसियों को सूचित कर दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक यतिश देशमुख के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। सातपाटी थाने के प्रभारी एपीआई उद्धव सुर्वे के नेतृत्व में विभिन्न विभागों की टीम मिलकर आगे की जांच और आवश्यक कदम उठा रही है।

(Udaipur Kiran) / जे सिंह

Most Popular

To Top