
मंडी, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । मेरा युवा भारत, मंडी युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में सरदार पटेल विश्वविद्यालय में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य युवाओं को भारत सरकार की मुख्य योजनाओं से जोड़कर राष्ट्र निर्माण में उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना था। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) ललित अवस्थी ने की। मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. संनील ठाकुर ने भारत सरकार द्वारा युवाओं के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।
इस अवसर पर विकास दिवस भी मनाया गया। जिला युवा अधिकारी भारती मोंगरा ने कहा कि युवाओं को सरकार की पहलों से अवगत कराना और उन्हें सही मार्गदर्शन प्रदान करना भविष्य के लिए अत्यंत आवश्यक है।
साथ ही मुख्यातिथि ने कार्यक्रम में युवाओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री की विज़न 2047 विकसित भारत को ध्यान में रखते हुए बताया गया कि युवाओं की सक्रिय भागीदारी और जागरूकता ही इस लक्ष्य को साकार करने की कुंजी है। साथ ही युवाओं से अपील की कि वे अपने कौशल, शिक्षा और सामाजिक योगदान के माध्यम से 2047 तक एक सशक्त और विकसित भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं ।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
