Uttar Pradesh

अंतिम पायदान में खड़े व्यक्ति तक सरकार की योजना का लाभ दिलाना मेरी प्राथमिकता : राजा गणपति आर

चार्ज ग्रहण करते नवागंतुक जिलाधिकारी

नवागंतुक जिलाधिकारी ने कोषागार पहुंचकर लिया जनपद का चार्ज

सीतापुर, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में मंगलवार की शाम शासन ने 24 आईएएस का तबादला कर दिया था। इनमें कई जिलाें के डीएम व

मंडलायुक्त बदले गए थे। इसी क्रम में सीतापुर के जिलाधिकारी रहे अभिषेक आनन्द के ट्रांसफर होते ही बुधवार सुबह नवागंतुक जिलाधिकारी राजा गणपति आर. ने चार्ज ले लिया। वह सुबह कोषागार के डबल लॉक में पहुंचे और चार्ज लेने की औपचारिकता काे पूरा किया। इस दाैरान मुख्य विकास अधिकारी प्रणता ऐश्वर्या, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नीतीश कुमार सिंह तथा अन्य अधिकारी व कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात नवागंतुक जिलाधिकारी ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों का परिचय प्राप्त कर कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत की। उन्हाेंने कहा कि सरकार के निर्देशों के क्रम में जो भी शासन की योजनाएं हैं, उन योजनाओं का लाभ जनपद के अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों तक पहुंचाना मेरी प्राथमिकता रहेगी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जनपद में स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत किया जाएगा तथा शिकायतकर्ताओं की समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराया जायेगा।

अपनी कार्यशैली काे लेकर चर्चा में रहते हैं राजा गणपति आरआईपीएस राजा गणपति आर. का सिद्धार्थनगर जनपद से सीतापुर का नया डीएम बनाए जाने की शासन की सूची जारी की गई। इस सूची के बाद साेशल मीडिया पर लोग उनकी कार्यशैली के वीडियो प्रसारित करते हुए तेजतर्रार छवि की सराहना करते दिखे। उनकी कार्यशैली काे लेकर विभागीय कर्मियाें में चर्चा तेज हाे गई है। माना जा रहा है कि जनपद में स्वास्थ्य, शिक्षा, भूमाफियाओं एवं भ्रष्टाचार के मामलों पर उनकी कार्यशैली चर्चा का विषय बनेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / Mahesh Sharma

Most Popular

To Top