CRIME

भाई की हत्या करने गया ममेरे भाई पिस्टल के साथ गिरफ्तार

गिरफ्तार युवक

नवादा, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।नवादा जिले के रजौली थाने के चौथा गांव से बुधवार को पुलिस बलों ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है,जिसमें से एक के पास देशी कट्टा बरामद किया गया है।गिरफ्तार लोगों की पहचान चौथा गांव निवासी प्रकाश साह के पुत्र अमित कुमार एवं मंझला गांव निवासी बुंदेल राजवंशी के पुत्र अमरजीत कुमार उर्फ सोनू कुमार के रूप में हुई है।

पीड़ित चौथा गांव निवासी स्व. मौजी साव के पुत्र संतोष कुमार ने बताया कि उसका ममेरा भाई अमित कुमार अपने घर से चावल चुराकर बेच दिया था।इसी को लेकर उसकी मां और उसमें झगड़ा हो रहा था।बड़े भाई होने के कारण जब उसे वह समझाने गया,तो अमित उग्र होकर अपने फुफेरे भाई संतोष को भद्दी भद्दी गालियां देने लगा,जिसपर संतोष ने अमित को एक थप्पड़ जड़ दिया।

अमित खुद को अपमानित समझा और संतोष से इसका बदला लेने को ठान लिया।अमित मंझला गांव के सोनू कुमार नामक एक दोस्त के साथ हुई घटना को बताया।जिसके बाद दोनों ने नशे में आकर संतोष को फोन करके धमकियां देने लगा।संतोष भुसड़ी गांव स्थित दुकान बंद करके चौथा घर आया और अपने ममेरे भाई की करतूत को अपने परिजनों को बताया।इसी बीच अमित अपने दोस्त सोनू को लेकर पिस्टल के साथ चौथा पहुंचा,जिसे ग्रामीणों ने पकड़ लिया।

सोनू की कमर में रखे एक देशी कट्टे को भी ग्रामीणों ने बरामद किया। घटना की सूचना थाना को दी गई।पीड़ित संतोष कुमार ने बताया कि अमित की माता दिव्यांग है,जो मजदूरी करके अपने बेटे और बहु का पालन पोषण कर रही है।जबकि अमित के पिता की मृत्यु बीते 14 वर्ष पूर्व हो चुकी है,जिसके बाद उसका पालन पोषण से लेकर शादी विवाह संतोष और उसके परिजनों के मदद से हुई है।

—————

(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन

Most Popular

To Top