
देहरादून, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । मंगलवार को हुई अतिवृष्टि के चलते मसूरी-देहरादून मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद हो गई थी। इसके बाद लगातार मलबा हटाने के बाद गुरुवार काे इस मार्ग काे छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया है।
पुलिस नियंत्रण कक्ष के अनुसार मसूरी-देहरादून मार्ग पर मलबा हटाने के साथ ही मार्ग पर वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी गई है। अभी मार्ग पर फंसे वाहनों को निकाला जा रहा है। छोटे वाहनों के लिए मार्ग खोला गया है। मसूरी व राजपुर को बड़े वाहन व ट्रैफिक छोड़ने को मना किया गया है। पहले बीच में फंसी गाड़ियों को निकाला जा रहा है।
(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल
