HEADLINES

रामलीला मैदान में 16 नवम्बर को मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने रैली करने का किया ऐलान

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड

नई दिल्ली, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की कार्यकारिणी की बैठक में आज कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। इन फैसलों में राजधानी दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में 16 नवम्बर को बड़ी रैली करने के साथ ही वक्फ संपत्तियों को बुनियाद पोर्टल पर अपलोड करने के लिए हेल्प डेस्क स्थापित करने का फैसला लिया गया है।

बोर्ड अध्यक्ष मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी के अध्यक्षता में नई दिल्ली में आयोजित इस बैठक में वक्फ संपत्तियों के रजिस्ट्रेशन में आने वाली तमाम परेशानियों को दूर करने का फैसला किया गया।

बैठक में वक्फ संपत्तियों को सरकार द्वारा स्थापित किए गए बुनियाद पोर्टल पर पंजीकृत करने के लिए विस्तृत कार्य योजना पर चर्चा की गई। बैठक में बताया गया कि विभिन्न राज्यों से वक्फ मुतवल्लियों को पोर्टल पर रजिस्टर्ड कराने के लिए कई प्रकार की शिकायतें प्राप्त हुई हैं। पोर्टल के इस्तेमाल करने में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। पोर्टल पर एक संपत्ति को पंजीकृत करने में घंटे भर से अधिक का समय बर्बाद हो रहा है। इन तमाम परेशानियों को दूर करने के लिए वक्फ संपत्तियों के जानकारों की सेवाएं लेने पर भी चर्चा की गई है। इसके लिए राष्ट्रीय, राज्य व जिला स्तर पर हेल्प डेस्क स्थापित करने की भी योजना पर चर्चा की गई है।

मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने पोर्टल पर संपत्तियों के रजिस्ट्रेशन की समय सीमा बढ़ाए जाने की मांग सुप्रीम कोर्ट से की है। सुप्रीम कोर्ट में पोर्टल मामले पर सुनवाई 28 अक्टूबर को होनी है। बोर्ड प्रवक्ता कासिम रसूल इलियास ने बताया कि आज की बैठक में 16 नवंबर को दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में वक्फ संपत्ति संरक्षण अधिवेशन आयोजित करने का फैसला लिया गया है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी धार्मिक सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर रणनीति बनाने पर भी विचार किया गया है। इसके अलावा राज्य स्तर पर भी बड़े-बड़े सम्मेलन और बैठक आयोजित करने का भी फैसला लिया गया है।

बैठक में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव मौलाना फजलुर्रहीम मुजदद्दी के अलावा उपाध्यक्ष मौलाना उबैदुल्ला खान आजमी, मौलाना असगर अली इमाम सल्फी मेहंदी, सैयद सआदतुल्लाह हुसैनी, यासीन अली उस्मानी, कोषाध्यक्ष प्रो. रियाज उमर आदि ने भाग लिया।

(Udaipur Kiran) /मोहम्मद ओवैस

—————

(Udaipur Kiran) / मोहम्मद शहजाद

Most Popular

To Top