
मुंबई, 11 नवंबर, (Udaipur Kiran) । जय श्री हनुमान लक्ष्मी धाम गौशाला ट्रस्ट (रजि.) और राजस्थानी प्रवासी 36 कोम परिवर्तन सेवा संस्था, वसई तालुका के संयुक्त तत्वावधान में 15 से 23 नवंबर 2025 तक संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया है। नालासोपारा पूर्व के लिंक रोड स्थित नवदुर्गा मैदान में (फायर ब्रिगेड के पीछे) प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से शाम 6.30 बजे तक चलने वाली कथा में कथावाचक श्रद्धेय संत श्री कृपारामजी महाराज भक्ति की ज्ञान गंगा प्रवाहित करेंगे। कथा प्रारंभ होने से पहले 15 नवंबर की दोपहर 12.15 बजे भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। कलश यात्रा राम मंदिर, अचोले रोड, साईं धाम टावर के पीछे नालासोपारा से निकलेगी, इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं पारंपरिक परिधान में शामिल होंगी। कथा के दौरान 16 नवंबर को शाम 4 बजे एक शाम गौ माता के नाम भजन संख्या का आयोजन किया गया है, जिसमें गौ भक्त ओमजी मुंडेल डिघना मधुर भजनों की प्रस्तुति देंगे।कथावाचक श्री कृपाराम जी महाराज ने भागवत कथा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भागवत मात्र धर्म ग्रंथ नहीं, बल्कि जीवन को क्षमा, शांति और आनंद की ओर ले जाने वाला मार्ग है। उन्होंने कहा कि जहां भागवत श्रवण होता है वहां पाप, क्लेश और नकारात्मकता स्वत: दूर हो जाती है।कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थानी प्रवासी 36 कोम परिवर्तन सेवा संस्था के अध्यक्ष जयेश धर्माजी माली करेंगे। माली ने बताया कि कथा का उद्देश्य समाज में संस्कार, सद्भाव और भक्ति की धारा प्रवाहित करना है। कार्यक्रम में वसई-विरार सहित आसपास के शहरों में रहने वाले बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे।
(Udaipur Kiran) / कुमार