
गुवाहाटी (असम), 25 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । असम के सुप्रसिद्ध गायक जुबीन गर्ग के साथ सिंगापुर के समुद्र में तैरने वाले संगीतकार शेखरज्योति गोस्वामी को आज गिरफ्तार कर लिया गया है।
सूत्रों के अनुसार, विशेष जांच दल (एसआईटी) जुबीन गर्ग की मौत से जुड़े पहलुओं की पड़ताल कर रही है। इसी कड़ी में गोस्वामी को हिरासत में लिया गया है। माना जा रहा है कि उनसे घटना से जुड़ी अहम जानकारी हासिल की जाएगी।
जुबीन गर्ग की मृत्यु के बाद से ही राज्यभर में लोगों की भावनाएं उद्वेलित हैं और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग तेज हो गई है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
