West Bengal

पत्नी को लेकर अभद्र टिप्पणी के चलते हत्या, दो गिरफ्तार

Arrest

सिलीगुड़ी, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । खोरीबाड़ी ब्लॉक के बुरागंज में एक ई-रिक्शा (टोटो) चालक की हत्या के 24 घंटे के भीतर ही खोरीबाड़ी थाने की पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया। मृतक के पड़ोसी बिमल बर्मन और सुजॉय रॉय को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों बुरागंज के बकतरभिटा इलाके के निवासी है।

उल्लेखनीय है कि मंगलवार सुबह खोरीबाड़ी के सुबलजोत गांव से ई-रिक्शा चालक का सुजॉय सरकार का शव बरामद हुआ था। वह बुरागंज के बकतरभिटा इलाके में रहते थे। मृतक के परिवार ने दावा किया था कि उसकी हत्या की गई है। जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और मंगलवार शाम तक मृतक के दो संदिग्ध दोस्तों को हिरासत में लिया। जिसके बाद दोनों से लंबी पूछताछ की गई। पूछताछ में दोनों ने हत्या की बात कबूल कर लिया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतक के साथ दोनों दोस्तों ने सोमवार रात एक साथ में शराब भी पी थी। फिर मृतक ई-रिक्शा चालक बिमल बर्मन की पत्नी को लेकर कुछ अभद्र टिप्पणी कर दिया। जिससे विवाद बढ़ गया। आरोप है कि दोनों ने सुजॉय सरकार के गले में तौलिया बांधकर उसकी हत्या कर दी। खोरीबाड़ी थाने की पुलिस ने बुधवार को दोनों आरोपितों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश कर दस दिन की पुलिस रिमांड की मांग करेगी।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top