CRIME

युवक की चाकू से गोदकर हत्या, मुख्य आरोपी को मुठभेड़ में लगी गोली

पुरानी रंजिश में युवक की चाकू घोंपकर हत्या
पुरानी रंजिश में युवक की चाकू घोंपकर हत्या

जयपुर, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजधानी जयपुर के जामडोली थाना क्षेत्र स्थित पालड़ी मीणा कच्ची बस्ती में रविवार देर रात पुरानी रंजिश के चलते 22 वर्षीय युवक विपिन नायक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने सोमवार सुबह जयपुर-आगरा हाईवे (जामडोली मार्ग) को जाम कर दिया। मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों ने 50 लाख रुपये मुआवजा, परिजन को सरकारी नौकरी, थाना अधिकारी के निलंबन और केस की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई की मांग की।

पुलिस के समझाने के प्रयासों के दौरान मौके पर हंगामा हो गया, धक्का-मुक्की और दुकानों पर पथराव हुआ, जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने भीड़ को खदेड़ा और मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया।

पुलिस ने इस हत्याकांड में हिस्ट्रीशीटर अनस खान सहित छह आरोपियों को हिरासत में लिया है। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त डॉ. रामेश्वर सिंह ने बताया कि अनस खान को जब थाने लाया जा रहा था, उसी दौरान उसने पुलिस उपनिरीक्षक (एएसआई) की पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश की। इस दौरान हुई मुठभेड़ में उसके पैर में गोली लग गई। उसे इलाज के लिए सवाई मानसिंह अस्पताल (एसएमएस) में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के अनुसार मृतक विपिन परचून की दुकान पर काम करता था और उसका भट्टा बस्ती निवासी अनस खान से पुराना विवाद चल रहा था। एक महीने पहले दोनों में सुलह हुई थी, लेकिन हाल ही में फिर विवाद शुरू हो गया। रविवार रात अनस अपने साथियों के साथ बाइक पर पालड़ी मीणा पहुंचा और विपिन को घर के सामने रोककर अंधेरे में ले जाकर उस पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। घायल अवस्था में परिजन उसे एसएमएस अस्पताल लेकर गए, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

हत्या की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए और शव के साथ हाईवे जाम कर दिया। आक्रोशित लोगों ने आरोपी को फांसी दो के नारे लगाते हुए पथराव भी किया, जिसमें एक पुलिस जवान घायल हो गया। घायल जवान को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पथराव और विरोध प्रदर्शन के दौरान हाईवे पर ट्रैफिक बाधित हो गया और दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं।

पुलिस जांच में सामने आया है कि हत्या के बाद मुख्य आरोपी अनस खान ने सोशल मीडिया पर हथियार लहराते हुए एक वीडियो पोस्ट किया और लिखा आज बदला पूरा हुआ, हालांकि कुछ देर बाद उसने वीडियो हटा दिया। वह इससे पहले भी हथियारों के साथ फोटो और वीडियो पोस्ट कर चुका है। सोशल मीडिया पर वह अनस शूटर नाम से सक्रिय था और कई बार जेल जा चुका है।

मृतक के परिजनों ने 50 लाख रुपये मुआवजा और आश्रित को संविदा नौकरी देने की मांग की है। उनका कहना है कि जब तक प्रशासन मांगे नहीं मानता, तब तक धरना जारी रहेगा।

पुलिस उपायुक्त (जयपुर पूर्व) तेजस्विनी गौतम ने बताया कि कानून-व्यवस्था को नियंत्रित रखने के लिए 100 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। आरोपियों की तलाश व गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित की गई हैं। अनस के साथियों को भी जल्द गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top