मुंबई, 15 नवंबर (Udaipur Kiran) । पालघर के तलासरी में मुंबई–वडोदरा एक्सप्रेस हाइवे के निर्माणस्थल के पास एक अज्ञात महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। संदीप भुरकुड ने पुलिस को बताया कि स्थल के पूर्व दिशा में एक महिला मृत पड़ी मिली, जिसके गले पर ओढ़नी से दबाव के निशान थे। पुलिस के अनुसार मृतका की उम्र 30–35 वर्ष है। उसके हाथों में हरी चूड़ियाँ, दाएँ पैर में काला धागा और पास में ‘पीयू ब्लास्ट’ कंपनी की चप्पल मिली है। तलासरी पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / जे सिंह