
प्रयागराज, 09 नवम्बर (Udaipur Kiran) । उप्र के प्रयागराज जिले में स्थित घूरपुर थाने की पुलिस टीम ने 6 नवम्बर को हुई किशोरी की हत्या का खुलासा करते हुए रविवार को उसके माता—पिता को गिरफ्तार किया और हत्या में प्रयुक्त औजार बरामद किया है। हत्या की वजह गांव में बदनामी न हो इस लिए बेटी को मौत के घाट उतार दिया।
पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव ने बताया कि घूरपुर थाना क्षेत्र के कांटी गांव में 6 नवम्बर को हुई किशोरी की हत्या मामले में कांटी गांव निवासी रमेश चंद्र सोनकर पुत्र मानिकचंद सोनकर और उसकी पत्नी संतोष देवी पत्नी रमेश चंद्र सोनकर को गिरफ्तार किया गया। उनकी निशानदेही पर पुलिस टीम ने हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद किया।
गिरफ्तार रमेश चंद्र सोनकर व मृतक की मां संतोष देवी ने बताया कि मेरी पुत्री का कुछ लड़को से सम्बन्ध था, जिसके लिए हम लोग उसको बहुत बार मना किया था पर नहीं मान रही थी । जिस पर लोक-लाज से बचने के लिए हम दोनों ने योजना बना कर 5 नवम्बर की रात्रि लगभग 12 बजे जब मेरी पुत्री गहरी नींद में थी तो हम दोनों ने घर के पास बनी बाउंड्री बाल के अन्दर झाड़-झंखाड़ में ले जाकर चाकू से उसका गला रेत कर हत्या कर दिया। अगली सुबह लड़की की खोजबीन करने का नाटक किया था।
आरोपित रमेशचन्द्र सोनकर पूछताछ करने पर आलाकत्ल के सम्बंध में बताया कि जो आज आपको झाड़ से निकाल कर चाकू दिया था उसी चाकू से अपनी पुत्री की हत्या अपनी पत्नी के सहयोग से किया था क्योकि अपनी पुत्री के कारण गाँव मे बहुत बदनामी हो रही थी।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल