Haryana

रेवाड़ी में ऑयल मिल मालिक की हत्या, पुलिस जांच में जुटी

रेवाड़ी, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । रेवाड़ी जिले के गांव बखापुर में एक ऑयल मिल मालिक की बदमाशों ने हत्या कर दी। मृतक रोशनलाल की उम्र 70 वर्ष थी। मंगलवार सुबह जब परिजनों ने उन्हें खून से लथपथ हालत में देखा तो पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शव को नागरिक अस्पताल रेवाड़ी में पहुंचाया। मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम व पुलिस जांच में जुटी हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार मृतक रोशन लाल गांव में ऑयल मिल चलाते थे। रोज की तरह वे रात को मिल में ही सो गए थे। देर रात बदमाशों ने उन पर हमला किया और सिर पर भारी पत्थर से वार कर उनकी हत्या कर दी। सुबह जब परिजन और ग्रामीण उन्हें देखने पहुंचे तो खून फैला हुआ था और रोशन लाल मृत अवस्था में पड़े थे। घटना की खबर फैलते ही गांव में दहशत का माहौल बन गया और बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर एकत्रित हो गए।

परिजनों का कहना है कि रोशन लाल की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। पुलिस का मानना है कि वारदात लूटपाट के इरादे से भी की गई हो सकती है। हालांकि, अभी तक हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। मौके पर पहुंचे थाना पुलिस अधिकारियों ने फॉरेंसिक टीम को बुलाकर सबूत जुटाए और शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल रेवाड़ी मे भेज दिया। पुलिस ने गांव के कई लोगों से पूछताछ की है और मिल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश में जांच शुरू कर दी है। जांच अधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों की मदद ली जा रही है, जल्द ही बदमाशों की पहचान कर उन्हें पकड़ लिया जायेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top