
बागपत, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश में बागपत जिले के गांगनोली गांव में शनिवार को मौलाना इब्राहिम की पत्नी और दाे बेटियाें की हत्या की खबर पाकर पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) कलानिधि नैथानी देरशाम काे घटनास्थल पर पहुंचे। उन्हाेंने इस घटना की विस्तृत जानकारी लेने के बाद पुलिस अधीक्षक (एसपी) सूरज कुमार राय के नेतृत्व में पांच टीमें गठित कर शीघ्र खुलासे के निर्देश दिए है।
गांगनोली गांव में मस्जिद के ऊपर कमरा बनाकर रहने वाले मौलाना इब्राहिम की बेगम इसराना, दाे बेटियां सोफिया और सौम्या की हत्या कर दी गई थी। इस घटना से लोग आक्रोशित है। मुस्लिम समुदाय के लाेग हत्यारों को पकड़ने की मांग कर रहे हैं। लाेगाें की नोकझोंक और धक्कामुक्की के बीच पुलिस ने किसी तरह शवाें काे बाहर निकालकर पाेस्टमार्टम के लिए भेजा है। भीड़ माैजूद लाेगाें ने पुलिस की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त कर दी है। घटना स्थल पर पुलिस अधिकारी लोगों को शांत करने में लगे हुए है। भारी पुलिस बल गांव में लगाया गया है।
घटना की जानकारी पर कलानिधि नैथानी ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली है। उन्हाेंने परिवार और लाेगाें काे आश्वस्त किया है कि एसपी के नेतृत्व में पांच टीमों को काम पर लगाया गया है। शीघ्र ही घटना का खुलासा किया जाएगा है।
एसपीने बताया कि फोरेन्सिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाया गया है। हमारी टीम ने घटना के बाद से ही सभी बिंदुओं पर काम करना शुुरु कर दिया है। शीघ्र ही घटना का अनावरण किया जाएगा। जांच के दायरे में मस्जिद में रहने वाले और आने जाने वालाें से पूछताछ चल रही है।
——————-
(Udaipur Kiran) / सचिन त्यागी
