
औरैया, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र में व्यापारी की हत्या के मामले में पुलिस ने 36 घंटे के भीतर हत्या का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने हत्या में शामिल एक महिला समेत तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया। अवैध संबंधाें के चलते व्यापारी की हत्या हुई थी।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती ने बताया कि मोहारी निवासी इलेक्ट्रॉनिक्स व्यापारी सुरेंद्र शर्मा (70) का शव उनकी दुकान पर 13 नवंबर की रात काे मिला था। उनके पुत्र हरिओम की तहरीर पर पुलिस हत्यारों की तलाश में जुटी थी। शुक्रवार दोपहर को पुलिस ने जैनपुर नहर के पास से आरोपित आगरा निवासी सदाराम, मैनपुरी निवासी सुखवीर और मनोज की पत्नी निर्मला को गिरफ्तार किया है। हत्यारों ने अपना जूर्म स्वीकारा।
एसपी ने बताया कि मृतक सुरेंद्र का आरोपित महिला निर्मला से अवैध संबंध था। पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद बढ़ा और निर्मला ने सुखवीर व सदाराम के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। निर्मला सुरेंद्र का मोबाइल लेकर फरार हो गई थी। पुलिस ने आरोपितों की निशानदेही पर कार और हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद कर लिया। पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जेल भेज दिया।————–
(Udaipur Kiran) कुमार