
उत्तर 24 परगना, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के बादुरिया थाना क्षेत्र में शराब पार्टी के दौरान हुए विवाद ने एक युवक की जान ले ली। आरोप है कि दो दोस्तों ने मिलकर युवक को बेरहमी से पीटा और फिर उसे पास के एक तालाब में फेंक दिया। पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरा अब भी फरार है। मृतक की पहचान सुब्रत दास (25) के रूप में हुई है, जो पेशे से ऑटोचालक था और बादुरिया के चंडीपुर बाजार इलाके में रहता था।
पुलिस और परिजनों के अनुसार, मंगलवार शाम सुब्रत अपने दो दोस्तों उत्तम और बिंदु के साथ शराब पी रहा था। उसी दौरान किसी बात को लेकर विवाद हुआ और दोनों ने सुब्रत को पीट-पीटकर घायल कर दिया। आरोप है कि इसके बाद उसे तालाब में फेंककर दोनों वहां से भाग गए।
रात होने तक सुब्रत घर नहीं लौटा तो परिवार के लोगों ने आसपास तलाश शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। आखिरकार परिजनों ने बादुरिया थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने चंडीपुर बाजार के पास छानबीन की और एक तालाब से सुब्रत का शव बरामद किया। उसे तुरंत बादुरिया ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
सुब्रत के पिता संजय दास ने दोनों दोस्तों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने बुधवार को उत्तम को गिरफ्तार कर लिया, जबकि बिंदु की तलाश में छापेमारी जारी है। गिरफ्तार आरोपित को बसिरहाट महकमा अदालत में पेश किया गया जहां से उसे पुलिस रिमांड पर ले लिया गया है।
(Udaipur Kiran) / अनिता राय
