Haryana

सोनीपत: मोटरसाइकिल विवाद में युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

सोनीपत: हत्या मामले में गिरफ्तार हत्यारोपी

सोनीपत, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । सोनीपत

के थाना बरोदा पुलिस ने गली में मोटरसाइकिल खड़ी करने को लेकर हुए विवाद में युवक की

हत्या के मामले में एक आरोपी मंगलवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार

युवक विकास उर्फ बिट्टू निवासी ईशापुर खेड़ी है।

पवन

निवासी ईशापुर खेड़ी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि रात उसके भाई पंकज का पड़ोसी

विकास, प्रदीप और राज सिंह के साथ मोटरसाइकिल खड़ी करने को लेकर विवाद हो गया था। विवाद

के बाद सभी अपने घर चले गए थे। कुछ देर बाद पंकज जब मोटरसाइकिल घर के अंदर लाने बाहर

गया, तो तीनों ने पुरानी रंजिश में उसे घेर लिया। प्रदीप और राज सिंह ने पंकज को पकड़ा,

जबकि विकास ने उस पर चाकू से कई वार कर दिए। पंकज के शोर मचाने पर तीनों आरोपी मौके

से भाग निकले।

परिवारजन

घायल पंकज को सिविल अस्पताल गोहाना ले गए, जहाँ चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इस संबंध में थाना बरोदा में भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज

किया गया। जांच

अधिकारी सहायक उपनिरीक्षक सतीश ने पुलिस टीम के साथ कार्रवाई करते हुए आरोपी विकास

उर्फ बिट्टू को गिरफ्तार किया। आरोपी को न्यायालय में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड

पर लिया गया है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top