
लखनऊ,12 सितम्बर (Udaipur Kiran) । केन्द्रीय सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री मुरलीधर मोहोल ने शुक्रवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के उपलक्ष्य में एम-पैक्स सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया । इस अवसर पर उन्होंने एम-पैक्स सदस्यता महा अभियान 2025 हेतु नवीन डिजिटल पोर्टल का शुभारंभ भी किया। इस मौके पर बोलते हुए केन्द्रीय मंत्री मुरलीधर मोहोल ने कहा कि सहकारिता से देश बड़े कीर्तिमान स्थापित कर रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में देश के सहकारिता क्षेत्र को मजबूत करने का कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में सहकारिता क्षेत्र और भी सशक्त हो रहा है । एक महीने तक चलने वाला यह अभियान सहकारी संस्थाओं को सशक्त बनाने और अधिक से अधिक लोगों को इससे जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
मंत्री ने सहकारिता विभाग में यशस्वी कार्य करने वाले संस्थाओं को सम्मानित कर विकसित भारत के संकल्प साकार करने के लिए सहकारिता क्षेत्र के योगदान देने हेतु आवाहन किया।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर , पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह, मत्स्य मंत्री संजय कुमार निषाद , विधायक जया देवी , विधायक ओपी श्रीवास्तव , विधायक अमरेश कुमार , एमएलसी रामचंद्र प्रधान , मुकेश शर्मा , अवनिश कुमार सिंह सहित सहकारिता विभाग और अन्य विभागों के अधिकारियों की एवं सहकारिता क्षेत्र में कार्य करने वाले अनेक प्रमुख लोग उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / बृजनंदन
