Maharashtra

मुरबे बंदरगाह की जनसुनवाई संपन्न

मुंबई, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।

पालघर के जेएसडब्ल्यू मोरबे पोर्ट प्राइवेट लिमिटेड के प्रस्तावित मुरबे बंदर परियोजना को लेकर आयोजित पर्यावरण जनसुनवाई आज जिलाधिकारी डॉ. इंदु रानी जाखड़ की अध्यक्षता में संपन्न हुई। महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण मंडल और जिला प्रशासन के संयुक्त आयोजन में हुई इस जनसुनवाई में करीब 9 हजार नागरिकों ने भाग लिया, जबकि 8 हजार से अधिक आपत्तियां और सुझाव दर्ज किए गए।

सुनवाई के दौरान मछुआरा समाज के रोजगार, समुद्री जैव विविधता और पर्यावरणीय प्रभाव जैसे मुद्दों पर लोगों ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम के सुचारू संचालन के लिए पुलिस अधीक्षक यतीश देशमुख के मार्गदर्शन में व्यापक सुरक्षा बंदोबस्त किया गया था। जनसुनवाई का समापन शाम साढ़े पांच बजे किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / जे सिंह

Most Popular

To Top