
मुरादाबाद, 19 जून (Udaipur Kiran) । अरमान अली एपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट में मुनीमपुर स्टार्स की टीम ने मेवाती वाली मिलक को 199 रन के अंतर से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया।
मुनीमपुर में गुरुवार को खेले गए खिताबी मुकाबले में मेजबान टीम ने पहले खेलते हुए 19 ओवर में सभी विकेट खोकर 290 रन बनाए। जवाब में मेवाती वाली मिलक की पूरी टीम महज आठ ओवर में 91 रन पर ही ढेर हो गई। विजेता टीम के लिए नवाजिश ने 64 और गुले हसन ने 43 रन की पारी खेली।
मुख्य अतिथि मूंढापांडे ब्लॉक प्रमुख डॉ. नवदीप यादव ने विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस मौके पर ग्राम प्रधान शानू नंबरदार, मुर्शद अली, रिजवान, फरमान मुर्तजा आदि मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
