Uttrakhand

नगर पालिका को मिला नया स्काईलिफ्टर वाहन, डीएम व अध्यक्ष ने किया उद्घाटन

-बिजली लाइन की मरम्मत और साफ-सफाई में मिलेगी मदद

-ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सामग्री पहुंचाने में होगी सहूलियत

रुद्रप्रयाग, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । नगर पालिका को नया स्काईलिफ्टर वाहन मिल गया है, जिसका उद्घाटन डीएम और नपा अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से किया है। इस मौके पर जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने कहा कि इस अत्याधुनिक वाहन से नगर पालिका क्षेत्र में होने वाले विकास कार्यों, सुधारीकरण कार्यों को गति मिलेगी।

उन्होंने कहा कि इस वाहन से बिजली लाइन की मरम्मत, ऊंचाई वाले क्षेत्र में साफ-सफाई, होर्डिंग्स और सजावट संबंधित कार्य करने में आसानी होगी। वहीं, नपा अध्यक्ष संतोष रावत ने कहा कि इस आधुनिक वाहन की उपलब्धता से नगर क्षेत्र में होने वाले छोटे-बड़े कार्यों के क्रियान्वयन में आसानी हो जाएगी।

अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा ने कहा कि स्काईलिफ्टर वाहन का उचित रख-रखाव जरूरी है, तभी इसका लंबे समय तक लाभ मिल सकेगा। इस मौके पर सभासद रवीना देवी, अंकुर खन्ना, विनीता देवी, सुरेंद्र रावत, नमन शर्मा, नरेंद्र रावत, किरन पंवार आदि थे।

(Udaipur Kiran) / दीप्ति

Most Popular

To Top