Uttar Pradesh

नगर पालिका कर्मी ने की फांसी लगाकर आत्महत्या

प्रतीकात्मक

फिरोजाबाद, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । थाना टूंडला क्षेत्र अन्तर्गत टुंडली में शनिवार को नगर पालिका टूंडला में तैनात एक कर्मचारी ने आत्महत्या कर ली। नगर पालिका कर्मचारी की जेब से एक एक सुसाइड नोट भी मिला है।

टुंडली निवासी प्रकाश चंद शर्मा नगर पालिका परिषद टूंडला में चपरासी के पद पर कार्यरत थे। शनिवार को प्रकाश शर्मा ने अपने घर के अंदर कमरा बंद कर आत्महत्या कर ली। जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम की मौजूदगी में शव को फंदे से उतरवाया। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाई है।

मृतक की पत्नी रंजना शर्मा ने बताया कि उसके पति प्रकाश पीएफ से कुछ पैसे निकालना चाहते थे जो नहीं निकल पा रहा था। बुधवार के दिन इसी बात को लेकर प्रकाश शर्मा ने नगर पालिका में हंगामा किया था। शुक्रवार को अधिशासी अधिकारी आशुतोष त्रिपाठी ने प्रकाश शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए उन्हें निलंबन पत्र सौंप दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि नगर पालिका से निलंबित होने के बाद प्रकाश शर्मा तनाव में आ गये और शनिवार को उन्होंने अपने घर के कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी। प्रकाश चंद शर्मा की पत्नी के मुताबिक उनकी जेब से एक चिट्ठी भी बरामद हुई है जो कि पुलिस के पास है।

इस मामले में टूंडला कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अंजीश कुमार ने बताया कि मृतक प्रकाश शर्मा की आत्महत्या की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। फॉरेंसिक टीम की मौजूदगी में प्रकाश के शव को फंदे से उतारा गया। शव का पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़

Most Popular

To Top