
जयपुर, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । नगर निगम हेरिटेज ने सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए नई पहल की है। अब अगर आपके घर हूपर समय पर नहीं पहुंचे तो चिंता की बात नहीं—आमजन क्यूआर कोड स्कैन कर अपनी शिकायत दर्ज कर सकेंगे।
हेरिटेज निगम आयुक्त डॉ. निधि पटेल ने बताया कि निगम द्वारा घर-घर, कच्ची बस्तियों, पर्यटन स्थलों और कॉलोनियों में क्यूआर कोड लगाए जा रहे हैं। इसके जरिए नागरिक न केवल शिकायत कर पाएंगे बल्कि सफाई व्यवस्था पर अपना फीडबैक भी दे सकेंगे।
शिकायत मिलने पर निगम की टीम 24 घंटे में समाधान करेगी। वहीं सड़क पर कचरा फेंकने जैसी गड़बड़ियों की सूचना भी इन कोड से दी जा सकेगी। फिलहाल यह नवाचार किशनपोल जोन और सिविल लाइन जोन में शुरू किया गया है। पटेल ने बताया कि इस कदम से शहर को स्वच्छ बनाने में आमजन की भागीदारी और मजबूत होगी।
—————
(Udaipur Kiran)
